सैनी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार
सैनी समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ स्थित उनके निवास स्थान संत कबीर कुटीर में मिला। इस दौरान सैनी समाज के प्रधान संदीप सैनी ने मुख्यमंत्री को एचकेआरएन में कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा गारंटी देने पर हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा से एचकेआरएन में कार्यरत लाखों कर्मचारियों को लाभ पहुंचा है। इस कारण लाखों कर्मचारी खुश है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से कच्चे कर्मचारियों का वेतन भी हर वर्ष बढ़ेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संदीप सैनी से एचकेआरएन के अलावा सीईटी के बारे में चर्चा की। इस पर संदीप सैनी ने मुख्यमंत्री को लाखों युवाओं के सीईटी टैस्ट देने पर व नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाने पर धन्यवाद किया है। इस अवसर पर प्रधान संदीप सैनी, सरपंच देवेंद्र सिंह सैनी, अर्जुन सैनी, राहुल सैनी, जगन चौहान, चिंकी सैनी आदि उपस्थित रहे।