Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनता को गुमराह करने वाले नेताओं के दिन अब लद गए : देवेंद्र कादियान

गन्नौर (सोनीपत), 5 सितंबर भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि कुछ लोग राजनीति को कमाई का साधन समझकर आते हैं। जनता को विकास के सपने दिखाते हैं और चले जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि आज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गन्नौर के गांव चटिया औलिया में भाजपा नेता देवेंद्र कादियान का स्वागत करती महिलाएं। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 5 सितंबर

भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि कुछ लोग राजनीति को कमाई का साधन समझकर आते हैं। जनता को विकास के सपने दिखाते हैं और चले जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि आज लोग जागरूक हो चुके हैं। इसलिए राजनीति में आकर जनता को गुमराह करने वाले नेताओं के दिन लद चुके हैं। हलके की जनता ने अपना मूड बना लिया है कि अबकी बार किसी नेता को नहीं, बल्कि अपने बेटे-भाई को मौका देंगे। देवेंद्र कादियान बुधवार देर शाम को हलके के गांव चटिया औलिया व सांदल खुर्द गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जनसभा में युवाओं व पुरुषों के साथ महिलाओं की खूब भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि हलके की जनता को उनसे बहुत उम्मीद है, इसलिए मेरा प्रयास रहता है कि मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूं। जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीसों घंटे खुले हैं।

Advertisement

इस अवसर पर सांदल खुर्द से सरपंच रविंद्र लाकड़ा सरपंच, ढोल प्रधान, बलबीर पंडित, सतीश, हिमचंद्र, रणवीर, बेदपाल, सतपाल, रामचंद्र, चटिया औलिया से जसबीर खत्री सरपंच, श्रीलाल खत्री, रणसिंह, टेकराम, जगजीवन, करतार, पूर्व सरपंच सूरत सिंह मालिक व आनंद राठी मौजूद रहे।

Advertisement
×