Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय कोरिडोर बनने से देश को होगा सीधा फायदा : धर्मबीर

भिवानी, 10 सितंबर (हप्र) भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से भारत, मध्य पूर्व व यूरोप के बीच एक मेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने पर सहमति बनी है। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में रविवार को भाजपा विस्तारक प्रशिक्षण शिविर में सांसद धर्मबीर सिंह व अन्य पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 10 सितंबर (हप्र)

भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जी-20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से भारत, मध्य पूर्व व यूरोप के बीच एक मेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने पर सहमति बनी है। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यापार बढ़ेगा। इस कोरिडोर में 8 देशों का पैसा लगेगा, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयात-निर्यात व क्रूड ऑयल के आवागमन में आसानी होगी। इस गलियारे के बनने से यूरोप व अमेरिका भारत से सीधे रूप से जुड़े पाएंगे। यह बात उन्होंने भिवानी में विस्तारक प्रशिक्षण शिविर दो दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही।

Advertisement

इस मौके पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा व हरियाणा युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़ भी मौजूद रहे। उन्होंने विस्तारक प्रशिक्षण शिविर में कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन से भारत की साख विश्वभर में पहले से बेहतर हुई है। भारत की आर्थिक उन्नति से दुनिया की उन्नति जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन सहित 20 राष्ट्राध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक स्तर पर वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा पर चलने की सराहना की। उन्होंने बताया कि भिवानी में आयोजित विस्तारक प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से भाजपा ने वर्ष 2024 के चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरियाणा प्रदेश के 90 विधानसभाओं में भाजपा ने 311 मंडल केंद्रों की स्थापना की है तथा 4400 शक्ति केंद्रों की स्थापना की है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 19 हजार 800 बूथों पर समितियों का गठन कर दिया है तथा हरियाणा प्रदेश में 3 लाख 46 हजार पन्ना प्रमुखों की टीम तैयार की है। इस प्रशिक्षण शिविर के बाद यह कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केंद्र सरकार के साढ़े 9 वर्ष व व राज्य सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे तथा जनता के फीड बैक को भी पार्टी तक पहुंचाएंगे, ताकि भविष्य में राज्य की प्रगति के लिए प्रयोग होने वाले उपायों को अपनाया जा सके। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष शंकर धुपड़, विधायक घनश्याम सर्राफ, पूर्व विधायक शशि परमार, महिला मोर्चा की अध्यक्षा प्रिया असीजा, सत्येंद्र परमार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×