मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल में देश में आया बड़ा बदलाव : रणधीर धीरू
बरवाला (हिसार), 15 जून (निस)
केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा बरवाला मंडल में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मोनू संदूजा ने की व मंच संचालन सभा सह संयोजक पवन शर्मा ने किया। मुख्य वक्ता जिला प्रधान अशोक सैनी, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू व संजीव गंगवा शामिल हुए। अशोक सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 11 वर्ष में देश के हर वर्ग के हित में काम किया। मोदी सरकार का 11 वर्ष का यह कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि मोदी सरकार के 11 सालों में देश में बड़ा बदलाव आया है। आमजन के जीवन की तस्वीर बदल गई है। उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, पीएम मुद्रा और स्टैंड अप योजना, किसान सम्मान निधि, कौशल विकास योजना जैसी अनेक योजनाएं शुरू की गईं। युवा नेता संजीव गंगवा ने कहा कि 11 वर्ष पहले सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया का नारा दिया और कहा कि सुई से हवाई जहाज तक हमारे देश में बनेगी। इसका नतीजा हमारे सामने है। अब सुई से लेकर हवाई जहाज तक देश में बन रहे हैं। मौके पर संजीव गंगवा, पवन शर्मा, मुनीश गोयल, मोनू संदूजा, ताराचंद नलवा, पंकज बादल, प्रवीण सैनी, संदीप वर्मा, सह संयोजक आशा देवी, प्रेम जांगड़ा, महेश शर्मा, सतीश गिल, रोशन घनघस, रोहताश सरपंच व वजीर सरपंच मौजूद रहे।