निगम की टीम ने बेसहारा पशुओं को पकड़ कर पहुंचाया गौशाला
जगाधरी, 11 जून (हप्र) बेसहारा गौवंशों को पकड़ने का निगम का अभियान जारी है। मंगलवार को निगम की टीम ने सेक्टर-18 से 5 गौवंशों को पकड़कर गौशाला पहुंचाया। शहरवासी भी नगर निगम क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा गौवंश की फोटो...
Advertisement
जगाधरी, 11 जून (हप्र)
बेसहारा गौवंशों को पकड़ने का निगम का अभियान जारी है। मंगलवार को निगम की टीम ने सेक्टर-18 से 5 गौवंशों को पकड़कर गौशाला पहुंचाया। शहरवासी भी नगर निगम क्षेत्र में घूम रहे बेसहारा गौवंश की फोटो खींचकर पत्ते व लोकेशन समेत निगम के व्हाट्सएप नंबर 70824-10524 पर भेज सकते हैं। मेयर सुमन बहमनी व नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए निगम द्वारा जोन 1 में सीएसआई हरजीत सिंह, जोन 2 में सीएसआई विनोद बेनीवाल व जोन 3 में सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। मंगलवार को सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम लावारिस गोवंशों को पकड़ने के लिए वार्ड 7 के सेक्टर-18 में पहुंची। यहां निगम कर्मियों ने विभिन्न स्थानों पर घूम रहे 5 बेसहारा गौवंशों को पकड़ा। निगम कर्मियों ने रस्सियों के माध्यम घेरा डालकर गौवंशों को पकड़ा। इसके बाद उन्हें टैग लगाकर गौशाला पहुंचाया। सीएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि बेसहारा पशुओं को पकड़ने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस वर्ष अब तक निगम ने 149 गौवंशों को पकड़ कर गौशाला पहुंचाया है। सभी पशुओं को टैग भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी शहरवासी गौवंशों को खुले में न छोड़े। यदि कोई गौवंश को खुले में छोड़ता है तो उस पर 5100 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement