मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिहायशी क्षेत्र में चल रही साबुन फैक्टरी को निगम ने किया सील

कुछ माह पहले लोगों ने फैक्टरी से होने वाली दिक्कतों को लेकर की थी शिकायत
Advertisement

यमुनानगर, 18 जून (हप्र) 

चिट्टा मंदिर रोड पर रिहायशी इलाके में चल रही एक साबुन फैक्टरी को निगम ने सील कर दिया। चिट्टा मंदिर रोड के लोगों ने उच्च अधिकारियों को शिकायत की थी। जिसके बाद नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देश पर सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा, भवन निरीक्षक रामपाल की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश भारद्वाज के नेतृत्व में फैक्टरी को सील कर दिया। निगम की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था।

Advertisement

सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा ने बताया कि कुछ माह लोगों ने शिकायत की थी कि चिट्टा मंदिर रोड पर रिहायशी क्षेत्र में एक साबुन फैक्टरी से केमिकल युक्त पानी निकलता है। जिससे आसपास के घर खराब हो रहे है। दीवारें ढहने के कगार पर हैं। केमिकल युक्त पानी से बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। शिकायत मिलने निगम ने फैक्टरी मालिक को नोटिस दिए थे, संचालक ने फैक्टरी यहां से शिफ्ट नहीं किया। उच्च अधिकारियों ने फैक्टरी सील करने के आदेश दिए, जिसके बाद  सीलिंग के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश भारद्वाज के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम में सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा, भवन निरीक्षक रामपाल मान, संबंधित थाना पुलिस व होमगार्ड के जवान शामिल किए गए। बुधवार को निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और फैक्टरी को सील कर दिया गया।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news