रिहायशी क्षेत्र में चल रही साबुन फैक्टरी को निगम ने किया सील
यमुनानगर, 18 जून (हप्र)
चिट्टा मंदिर रोड पर रिहायशी इलाके में चल रही एक साबुन फैक्टरी को निगम ने सील कर दिया। चिट्टा मंदिर रोड के लोगों ने उच्च अधिकारियों को शिकायत की थी। जिसके बाद नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देश पर सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा, भवन निरीक्षक रामपाल की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश भारद्वाज के नेतृत्व में फैक्टरी को सील कर दिया। निगम की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था।
सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा ने बताया कि कुछ माह लोगों ने शिकायत की थी कि चिट्टा मंदिर रोड पर रिहायशी क्षेत्र में एक साबुन फैक्टरी से केमिकल युक्त पानी निकलता है। जिससे आसपास के घर खराब हो रहे है। दीवारें ढहने के कगार पर हैं। केमिकल युक्त पानी से बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। शिकायत मिलने निगम ने फैक्टरी मालिक को नोटिस दिए थे, संचालक ने फैक्टरी यहां से शिफ्ट नहीं किया। उच्च अधिकारियों ने फैक्टरी सील करने के आदेश दिए, जिसके बाद सीलिंग के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेश भारद्वाज के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम में सहायक नगर योजनाकार दीपक सुखीजा, भवन निरीक्षक रामपाल मान, संबंधित थाना पुलिस व होमगार्ड के जवान शामिल किए गए। बुधवार को निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और फैक्टरी को सील कर दिया गया।