Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रदेश और देश की आर्थिक उन्नति में रिफाइनरी का योगदान महत्वपूर्ण : मनोहर लाल

पानीपत रिफाइनरी की रजत जयंती

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रिफाइनरी के रजत जयंती समारोह का दीप जलाकर शुभारंभ करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल l
Advertisement
महावीर गोयल/वाप्रपानीपत, 12 जुलाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पानीपत रिफाइनरी की रजत जयंती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसी भी प्रदेश व देश की प्रगति ऊर्जा की उपलब्धता पर निर्भर करती है। पानीपत रिफाइनरी ने जिस तरह से अपने आप को आर्थिक क्षेत्र में स्थापित किया है उससे नया कीर्तिमान स्थापित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत रिफाइनरी की क्षमता 6 मिलियन मीट्रिक टन थी और वर्तमान में इसकी क्षमता 15 मिलियन मीट्रिक टन के साथ चल रही है। यही नहीं इसका विस्तार भविष्य में 25 मिलियन मीट्रिक टन तक किया जा रहा है। जिस पर 35 हजार करोड रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी।उन्होंने कहा कि बदलते वक्त के साथ हमें तकनीक को भी साथ लेकर चलना होगा। 7 हजार मीट्रिक टन का इंडियन ऑयल द्वारा स्थापित किया गया हरित हाइड्रो प्लांट क्षेत्र और समाज के विकास में देगा अहम योगदान देगा। उन्होंने इंडियन रिफाइनरी प्रबंधन को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला की 3 पंचायतें बाल जाटान खंडरा व आसन कला की ओर से इंडियन ऑयल की रिफाइनरी के विस्तारीकरण के लिए 3 गांव की लगभग 350 एकड़ पंचायती जमीन मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने रिफाइनरी के अधिकारियों को कहा कि गांव वालों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोकेमिकल प्राकृतिक गैस श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में सभी इंडियन ऑयल रिफायनरी की क्षमता 250 तक है जिससे आने वाले समय में 400 मीटर तक बनाने की योजना चल रही है। यही नहीं रिफाइनरी की ओर से कुछ पायलट परियोजना भी शुरू करने पर विचार चल रहा है पानीपत में ग्रीन हाइड्रो मिशन के तहत 60 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा जिससे प्रदेश ही नहीं देश की आर्थिक स्थिति में भी तेजी आएगी। इस मौके पर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार पानीपत के शहरी विधायक प्रमोद विज ,घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण, आईओसीएल की डायरेक्टर शुक्ला मिस्त्री के अलावा उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया एसपी अजीत सिंह शेखावत एडीसी बिना हुड्डा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और रिफाइनरी के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोबाइल हेल्थ वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
×