मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ब्लैक लिस्टेड कंपनी को परीक्षा कराने का दिया ठेका : दीपेंद्र

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा करवाने का ठेका ऐसी कंपनी को दे दिया जो खुद ब्लैक लिस्टेड है। इस कंपनी की इतना क्षमता नहीं है कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से...
Advertisement

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा करवाने का ठेका ऐसी कंपनी को दे दिया जो खुद ब्लैक लिस्टेड है। इस कंपनी की इतना क्षमता नहीं है कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से इतनी बड़ी परीक्षा करवा सके। इसका खामियाजा देशभर के लाखों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। सांसद ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं में खामियों का मुद्दा संसद में उठाया जाएगा।

सोमवार को नई दिल्ली में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दीपेंद्र से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा और इन मुद्दों को पार्लियामेंट में उठाने की मांग की। उन्होंने एसएससी में सिस्टेमैटिक रिफॉर्म का समर्थन करते हुए छात्रों से लोकसभा में इस मुद्दे को पुरजोर ढंग से उठाने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्रों ने बताया कि देशभर के लाखों अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं। उन्हें निरंतर तकनीकी खामियों, केंद्रों की अव्यवस्था, असंवेदनशील स्टाफ व्यवहार और परीक्षा संरचना में गंभीर खामियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

इन मुद्दों ने अभ्यर्थियों की मानसिक, आर्थिक स्थिति को गम्भीर रूप से प्रभावित किया है। छात्रों ने बताया कि उन्हें फॉर्म भरने के दौरान आधार सत्यापन में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के अभ्यर्थी सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।

Advertisement