Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अनदेखी के कारण पार्कों की हालत जर्जर: किरण

भिवानी, 3 जुलाई (हप्र) पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि भिवानी की जनता के अच्छे स्वास्थ्य व स्वच्छ वातावरण के लिए बनाए गए पार्क आज सरकारी अनदेखी व बदहाली के हाल में हैं। यहां स्थित सुरेंद्र सिंह मेमोरियल...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी के चौ. सुरेंद्र सिंह पार्क का निरीक्षण करते हुए किरण चौधरी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 3 जुलाई (हप्र)

पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा है कि भिवानी की जनता के अच्छे स्वास्थ्य व स्वच्छ वातावरण के लिए बनाए गए पार्क आज सरकारी अनदेखी व बदहाली के हाल में हैं। यहां स्थित सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क व सुरेंद्र सिंह वाटर कंजर्वेशन पार्क में लोगों के बीच पहुंची किरण चौधरी पार्कों की बदहाली देखकर हैरानी में पड़ गईे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उपायुक्त नरेश नरवाल को दूरभाष पर दी और साथ ही ट्विटर के जरिये मुख्यमंत्री को भी हालात से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्क उनके कार्यकाल में भव्य स्वरूप में आए थे। सुरेंद्र सिंह मेमोरियल पार्क के रखरखाव की जिम्मेवारी जहां हरियाणा शहरी विकास निगम की है और वहीं सुरेंद्र सिंह वाटर कंजर्वेशन के रखरखाव की जिम्मेदारी जन स्वास्थ्य विभाग की है। इन पार्कों में भिवानी के हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ लेते हैं और स्वच्छ वायु के लिए यहां आते हैं, लेकिन यहां फव्वारे, शौचालय, सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था व बागवानी सभी का बुरा हाल है और ये पार्क खंडहर में तब्दील हो रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें बताया कि बिजली व्यवस्था पार्कों में दुरूस्त न होने से रात के समय इन पार्कों में नशेड़ी व असमाजिक तत्वों का डेरा लग जाता है। जिससे यहां आने वाली महिलाओं, बुजुर्गों व आम आदमी के लिए जान का खतरा भी बना रहता है।

Advertisement

इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष सतेंद्र मोर, भिवानी बार अध्यक्ष सत्यजीत पिलानिया, अमर सिंह हालुवासिया, कृष्ण लेघां, प्रदीप कौशिक, देवराज महता, परमजीत मडडू, सविता मान, दिलबाग निमड़ी भी उनके साथ थे।

Advertisement
×