आयोग नहीं देता किसी प्राइवेट कोचिंग संस्थान को मान्यता : भूपेंद्र चौहान
चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने कहा कि आयोग किसी भी कोचिंग संस्थान को मान्यता नहीं देता है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके संज्ञान में यह आया है कि कुछ निजी कोचिंग संस्थान आयोग के नाम का अनुचित उपयोग कर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं। इस पर स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कोई भी संस्थान न तो आयोग से मान्यता प्राप्त हैं और न ही किसी प्रकार से आयोग से संबंधित हैं।
भूपेंद्र चौहान ने कहा कि यदि कोई कोचिंग संस्थान आयोग के नाम का दुरुपयोग करता है या अभ्यर्थियों को भ्रमित करता है, तो यह क़ानूनी रूप से गलत है। ऐसा करने पर आयोग हर ज़रूरी क़ानूनी विकल्प पर गौर करेगा। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि किसी भी कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेने से पूर्व, प्रदेश सरकार द्वारा लागू अधिनियम की गाइड लाइन अवश्य पढ़ें।