गेहूं ढुलाई का बकाया किराया न मिलने से आढ़ती एसोसिएशन नाराज
गुहला-चीका, 10 जुलाई (निस)
गेहूं सीजन में ढुलाई का काम खत्म हो चुका है, लेकिन अभी तक संबंधित ठेकेदार द्वारा आढ़तियों को उनका किराया नहीं दिया गया। इस मुद्दे को लेकर अनाज मंडी चीका के आढ़तियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुहला के एसडीएम प्रवेश कुमार से मिला और उन्हें समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल मंडी एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रूल्दु राम नंबरदार ने बताया कि आढ़तियों ने अपने निजी संसाधनों से गेहूं ढुलाई का कार्य किया था, लेकिन सीजन समाप्त होने के बाद भी उन्हें अब तक भुगतान नहीं मिला। उन्होंने बताया कि विभागों ने ठेकेदार को भुगतान कर दिया है, लेकिन ठेकेदार ने आढ़तियों को उनका किराया नहीं दिया। रूल्दु राम ने हैफेड के अधिकारियों से मांग की कि आढ़तियों को उनका निर्धारित किराया दिलवाया जाए।
एसडीएम गुहला ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करते हुए किराया दिलवाया जाएगा। इसी बीच, कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान मौजूद समिति सदस्य महेन्द्र सिंह चीमा और ओमता राम ने भी आढ़तियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही किया जाएगा और उनका बकाया किराया जल्द दिलवाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में सुशील कुमार, सूरजभान शर्मा, पुरषोत्तम शर्मा, कश्मीरी लाल, कृष्ण कुमार, श्याम लाल ,अनिल कुमार , राजेश कुमार, व मंडी के कई आढ़ती मौजूद रहे।