Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आढ़ती एसोसिएशन प्रधान ने किया सड़क और नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ

सब्जी मंडी के साथ लगती सड़क होगी ठीक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अम्बाला शहर, 17 जून (हप्र)

अम्बाला शहर की सब्जी मंडी के साथ लगती सड़क के अच्छे दिन आ गये हैं। इलाकावासियों की मांग और पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रयास रंग लाए हैं क्योंकि इस सड़क का निर्माण अब शुरू हो गया है। आज पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रतिनिधि रितेश गोयल ने थोक फल सब्जी मंडी के प्रधान अमरनाथ बिड़ला के हाथों इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया। पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रतिनिधि रितेश गोयल, कई पार्षदों की मौजूदगी में इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण शुरू हुआ। इस पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Advertisement

इस सड़क के निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि सब्जी मंडी आने-जाने वाले हजारों लोगों को लाभ होगा। उबड़-खाबड़ सड़क होने और स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां हर समय लूटपाट का डर बना रहता था। सब्जी मंडी में आढ़ती रात्रि 2 बजे से आना शुरू कर देते हैं। ऐसे में सुरक्षा और माल दोनों ही खतरे में रहते थे। इसी के साथ वार्ड 10 में लगभग 23 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन डालने व गलियों के रिपेयर का कार्य भी शुरू करवाया गया।

मॉडल टाउन को मिली करोड़ों की सौगात

इससे पूर्व शहर के मॉडल टाउन क्षेत्र को लगभग 2 करोड़ रुपये की सौगात मिली। इसके तहत मॉडल टाउन की सर्कुलर रोड़ व अन्य सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। इस निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत भी पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रतिनिधि रितेश गोयल ने मॉडल टाउन वासियों की मौजूदगी में की। इस मौके पर रितेश गोयल ने बताया कि मॉडल टाउन की यह मुख्य सडक़ जसपाल नर्सिंग होम से लेकर 5 नंबर गेट तक बनाई जाएगी। इलाके की अन्य सड़ें भी बनाई जाएंगी। इस दौरान स्थानीय पार्षद जसबीर सिंह, रूबी सौदा, पार्षद यतिन बंसल, फ कीर चंद, विक्रम, मनोनीत पार्षद सुरेश सहोता, गुरविंदर मानकपुर, अमन सूद, सुंदर ढींगरा व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement
×