पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारकर भाग रहा कार चालक काबू
रेवाड़ी (हप्र) : वाहनों की जांच के लिए लगायी गयी बेरिकेडिंग को तोड़ने तथा पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारकर भाग रहे कार चालक को पीछा कर काबू कर लिया गया। कोसली पुलिस के एएसआई संजय ने कहा है कि बुधवार रात...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र) : वाहनों की जांच के लिए लगायी गयी बेरिकेडिंग को तोड़ने तथा पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारकर भाग रहे कार चालक को पीछा कर काबू कर लिया गया। कोसली पुलिस के एएसआई संजय ने कहा है कि बुधवार रात एक बजे वह पुलिस टीम के साथ कारोली मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय कोसली की ओर से आ रहे एक कार चालक ने बेरिकेडिंग को टक्कर मारी। कार के दस्तावेज मांगने पर उसने केवल अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिया। अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर चालान के लिए उसका नाम पता चालान की मशीन में दर्ज करते समय उसने मशीन पर हाथ मारा और एसपीओ दारा सिंह को थप्पड़
मारकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने थोड़ी दूरी पर पीछा कर उसे काबू कर लिया। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति मौका पाकर फरार हो गया।
Advertisement
Advertisement
