मोरनी आ रही कार अनियंत्रित होकर ड्रेन में पलटी
मोरनी (निस) : शुक्रवार सुबह पंचकूला से मोरनी की ओर तेज गति से आ रही एक कार थापली नेचर कैंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क के साथ बनी ड्रेन में गिर गई। हादसे में इसमें सवारों को हल्की चोटें आईं।...
Advertisement
मोरनी (निस) : शुक्रवार सुबह पंचकूला से मोरनी की ओर तेज गति से आ रही एक कार थापली नेचर कैंप के पास अनियंत्रित होकर सड़क के साथ बनी ड्रेन में गिर गई। हादसे में इसमें सवारों को हल्की चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बहुत तेज गति से आई और रोड पर पड़े पत्थरों के ऊपर से होकर ड्रेन में जाकर उलट गई। लोगों ने दोनों कार सवारों को गाड़ी से बाहर निकाला और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भेज दिया गया। स्थानीय ग्रामीण गोपाल सिंह, राम अवतार ने बताया कि जहां यह कार पलटी ये स्थान एक्सीडेंट प्रोन स्पाट है। यहां इससे पहले भी अनेकों गाड़ियों के साथ हादसे हो चुके हैं। मगर लोक निर्माण विभाग लोगों के बचाव के लिए यहां कोई विशेष उपाय नहीं कर पाया। न तो यहां कोई संकेतक बोर्ड लगा है और न ही कोई बचाव दीवार इत्यादि लगवाई गईं।
Advertisement
Advertisement
