युवा जजपा से जुड़ने का अभियान 18 से कैथल से चलेगा : दिग्विजय चौटाला
सिरसा, 15 जून (हप्र) जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 18 जून से प्रदेशभर में युवा जजपा से जुड़ने के लिए जिला कैथल से युवा जेजेपी जोड़ो अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस...
सिरसा, 15 जून (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 18 जून से प्रदेशभर में युवा जजपा से जुड़ने के लिए जिला कैथल से युवा जेजेपी जोड़ो अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में कर्मठ युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और पार्टी संगठन को पहले से भी कहीं अधिक सशक्त बनाया जाएगा। वे रविवार को जजपा के जिला कार्यालय में चार हलकों सिरसा, रानियां, कालांवाली तथा ऐलनाबाद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिले में 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य हासिल करने वाला सिरसा पहला जिला होगा। उन्होंने पार्टी के ऐलनाबाद हलके के अध्यक्ष अनिल कासनियांके सुझाव को मानते हुए पूरे जिले में हलकाध्यक्षों का बोझ कम करने के लिए और सदस्यता अभियान को सार्थक बनाने के लिए जिले में अलग अलग जोन इंचार्ज बनाए जाने पर सहमति दी।
जजपा के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला प्रभारी राजेंद्र लितानी, धर्मपाल वर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक में जजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा, जजपा जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, एडवोकेट सुरेंद्र कुमार, अंजनी लढा, उपरोक्त चारों हलकों के अध्यक्ष, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी सहित तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

