गांव बीबीपुर से शुरू हुआ अभियान एक दशक में बना ग्लोबल
जींद जिले के एक छोटे से गांव बीबीपुर से एक दशक पहले एक पिता ने अपनी बेटी के लिए जो छोटा सा अभियान शुरू किया था, वह अब भारत का ही नहीं, बल्कि विश्व भर में बहुत बड़ा ग्लोबल अभियान बन गया है। इस अभियान का नाम है, सेल्फी विद डॉटर, जिसे आज यानी 9 जून को 10 साल पूरे हो गए हैं।
इन 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, जहां 10 बार अपने कार्यक्रम मन की बात तथा अमेरिका समेत कई देशों में सार्वजनिक मंच से इस अभियान की प्रशंसा की है। यह अभियान पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी के दिल के बेहद करीब रहा। सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान ने बताया कि 9 जून 2015 को उन्होंने अपनी बेटी नंदिनी के जन्म के अवसर पर सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाली थी। यहीं से उनके मन में बेटियों के सम्मान में यह अभियान चलाने का विचार आया। पिछले 10 वर्षों में सेल्फी विद डॉटर अभियान भारत का सबसे चर्चित अभियान बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में 8 बार और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर 2 बार इस अभियान की प्रशंसा की है। सेल्फी विद डॉटर अभियान को अन्तर्राष्ट्रीय मानक संस्था ओईसीडी के अलावा इकोनॉमिक सर्वे ऑफ़ इंडिया के अलावा देश विदेश के अनेकों संस्थानों ने भारत ही नहीं बल्कि, विश्व का बेटियों के प्रति प्रेम दर्शाने वाला प्रभावशाली अभियान बताया है । इस अभियान की विशालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक बॉलीवुड, हॉलीवुड के अभिनेताओं, विश्व के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधियों समेत 80 देशों से 7 लाख 67 हजार सेल्फी ऑनलाइन म्यूजिम में अपलोड हो चुकी हैं। इस वर्ष में अब तक 70 हजार सेल्फी अपलोड की जा चुकी हैं। भारत में बेटियों के प्रति लगाव व लिंगानुपात सुधार के लिए सेल्फी विद डॉटर अभियान की बहुत तारीफ़ हुई है ।
भारत से बाहर कई देशों ने अपनाया अभियान
सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के संस्थापक सुनील जागलान ने बताया कि भारत के अलावा नेपाल, कनाडा,जापान, चीन, कोरिया, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया में लोग इस अभियान के साथ जुड़ चुके हैं और समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।
सेलिब्रिटी भी हुए कायल
सुनील जागलान ने बताया कि इस अभियान के साथ बालीवुड के अलावा अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सेलिब्रिटी जैसे डेविड बेकहम, रोनाल्डो, मैराडोना, विलियम्स बहनों के पिता, किम कार्दशियन, विन डीज़ल, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, अजय देवगन आदि अपनी बेटियों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। इन सेलिब्रिटीज ने अपने प्रभाव का उपयोग करके बेटियों के प्रति समाज की सोच बदलने और लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी विद डॉटर अभियान का समर्थन किया है।