ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बजट देश को विकसित राष्ट्र बनाने की राह पर आगे बढ़ाने वाला : कल्याण

घरौंडा, 1 फ़रवरी (निस) घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण ने केन्द्रीय बजट पर प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्तमंत्री सीतारमन का अंतरिम बजट भारत को विकसित बनाने की राह पर आगे बढ़ाने वाला...
Advertisement

घरौंडा, 1 फ़रवरी (निस)

घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण ने केन्द्रीय बजट पर प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्तमंत्री सीतारमन का अंतरिम बजट भारत को विकसित बनाने की राह पर आगे बढ़ाने वाला है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार द्वारा बजट में गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं का रखा पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि जहां अन्नदाता के जीवन स्तर में निरन्तर सुधार मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है।

वहीं, ग्लोबल इकोनॉमी में भी भारत ब्राइट स्पॉट बनकर उभरा है तथा भारत आज दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली अर्थव्यवस्था बन गया है।

उन्होंने कहा कि जहां आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स, सहायिकाओं को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा, वहीं रूफटॉप सोलराइजेशन की नीति के माध्यम से एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह भी अति सराहनीय है कि सात लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा तथा कोई नया टैक्स भी नही लगाया गया है।

Advertisement