मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हूडा सेक्टर-4 की टूटी सड़कों को अक्तूबर में करवा देंगे चकाचक : पवन सैनी

नारायणगढ़, 28 सितंबर (निस) विधानसभा नारायणगढ़ से भाजपा प्रत्याशी डॉ. पवन सैनी ने वार्ड-1 स्थित हूडा सेक्टर-4 में नगरपालिका उपाध्यक्षा एवं पार्षद आइना गुप्ता द्वारा आयोजित जनसभा में शहरवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम...
नारायणगढ़ के वार्ड 1 में शनिवार को आयोजित जनसभा में मौजूद भाजपा प्रत्याशी डॉ. पवन सैनी। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 28 सितंबर (निस)

विधानसभा नारायणगढ़ से भाजपा प्रत्याशी डॉ. पवन सैनी ने वार्ड-1 स्थित हूडा सेक्टर-4 में नगरपालिका उपाध्यक्षा एवं पार्षद आइना गुप्ता द्वारा आयोजित जनसभा में शहरवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में पहुंचने पर डॉ. पवन सैनी का पूर्व पार्षद बैकुंठ नाथ कुक्कु, आशु गुप्ता व आशीष गुप्ता सहित अन्य वार्डवासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

Advertisement

भाजपा नेता कृष्ण धारी ने भाजपा प्रत्याशी के समक्ष हूडा सेक्टर-4 की टूटी सड़कों का मामला रखा व कहा कि नगरपालिका नारायणगढ़ के पास लगभग 21 करोड़ रुपये की राशि पड़ी है और वार्ड-1 की पार्षद नगरपालिका उपाध्यक्षा आइना गुप्ता ने टूटी सड़कों को बनवाने के लिए काफी प्रयास किये, लेकिन नगरपालिका के नुमाइंदों के बीच आपसी मतभेद होने के चलते हूडा की सड़कों पर गत अढाई साल में काम नहीं लग सका। कृष्ण धारी की बात का हूडा निवासियों ने पुरजोर समर्थन किया जिस पर पवन सैनी ने अक्तूबर मास में सेक्टर-4 की सड़कों पर काम लगाने का आश्वासन दिया। पवन सैनी ने उपाध्यक्ष आइना गुप्ता को सभी वार्डों के काम नोट करने के लिए कहा व आश्वासन दिया कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनते ही हलका नारायणगढ़ के शहरों व गांवों में सभी लंबित कार्यों को पूरा

करवाया जायेगा।

Advertisement
Show comments