Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

छोरे को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर, छोरी पहुंची टॉप पर

हरियाणा ने आईएमए व नीट-यूजी में गाड़े झंडे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
देहरादून में शनिवार को श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा कैडेट अन्नी नेहरा को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर प्रदान करते हुए। -एएनआई
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 14 जून

Advertisement

सशस्त्र बलों में सबसे बड़ा योगदान देने वाले राज्यों में शामिल हरियाणा का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में शनिवार को पासिंग आउट परेड में हरियाणा के अन्नी नेहरा को प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया। अकादमी के कैडेट एडजुटेंट नेहरा को सर्वश्रेष्ठ कैडेट घोषित किया गया।

रेवाड़ी जिले के अन्नी के पिता देवेंद्र नेहरा सेना से बतौर हवलदार सेवानिवृत्त हुए हैं। सैनिक स्कूल, बेलगाम से पढ़ाई के बाद अन्नी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खडकवासला में शामिल हो गए थे। मई 2024 में तीन साल का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद मेरिट में तीसरे स्थान पर रहे अन्नी को राष्ट्रपति के कांस्य पदक से सम्मानित किया गया था। इसके बाद वह एक साल के प्री-कमीशन प्रशिक्षण के लिए आईएमए पहुंचे।

शनिवार को आईएमए से कुल 451 जेंटलमैन कैडेट पासआउट हुए। साल 1932 में अकादमी की स्थापना के बाद से यह 156वीं पासिंग आउट परेड थी।

आईएमए के कैडेट रहे श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों में कमीशन प्राप्त करना केवल रैंक प्राप्त करना नहीं है, बल्कि सेवा, जिम्मेदारी एवं नेतृत्व का आजीवन मार्ग अपनाना है।

नीट-यूजी : पंजाब के केशव सातवें स्थान पर

राजेश शर्मा/ रविंदर शर्मा

फरीदाबाद/ बरनाला, 14 जून

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित नीट-यूजी परीक्षा के शनिवार को घोषित नतीजों में फरीदाबाद की अविका अग्रवाल लड़कियों में शीर्ष पर रहीं हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने पांचवां स्थान हासिल किया। वहीं, बरनाला जिले के कस्बा तपा के केशव मित्तल ने देश में सातवां और पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है। राजस्थान के महेश कुमार ने देश में टॉप किया है। मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया दूसरे स्थान पर रहे हैं। महाराष्ट्र के कृषांग जोशी और दिल्ली के मृणाल किशोर झा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल कुल 22.09 लाख परीक्षार्थियों में से 12.36 लाख से अधिक उत्तीर्ण हुए। पिछले साल 23.33 लाख परीक्षार्थियों में से 13.15 लाख उत्तीर्ण हुए थे। इस वर्ष उत्तीर्ण उम्मीदवारों में 7.2 लाख से अधिक छात्राएं, जबकि 5.14 लाख से अधिक छात्र हैं। अधिकतम उत्तीर्ण अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश (1.70 लाख से अधिक) से हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (1.25 लाख से अधिक) और राजस्थान (1.19 लाख से अधिक) का स्थान है।

एनटीए हर साल मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट आयोजित करता है। एमबीएसएस कोर्स के लिए कुल 1,08,000 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें सरकारी अस्पतालों में लगभग 56,000 और निजी कॉलेजों में लगभग 52,000 सीटें हैं। दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी नीट परिणामों का उपयोग किया जाता है।  (साथ में एजेंसी इनपुट)

Advertisement
×