ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एक भाई का हरिद्वार हाईवे पुल के नीचे यमुना में मिला शव

पानीपत पुलिस कर्मियों पर यूपी के कांधला के दो भाइयों की पिटाई करने का आरोप
पानीपत में यमुना पुल नाका के पास हरिद्वार हाईवे पर खड़े मृतक विजय के परिजनों को समझाते पानीपत व यूपी पुलिस अधिकारी।-हप्र
Advertisement

पानीपत, 5 मई (हप्र)

पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर यमुना पुल बॉर्डर नाका पर तीन पुलिस कर्मियों द्वारा रविवार देर शाम को दो भाइयों को ऑटो से नीचे उतार जमकर पिटाई करने के गंभीर आरोप लगे हैं। उनमें से एक युवक को तो पुलिस कर्मियों ने नाके पर बने कमरे में पकड़कर अंदर बैठा दिया और दूसरा युवक किसी तरह वहां से भाग गया। भागने वाले युवक का शव सोमवार को सुबह पानीपत पुलिस नाके से करीब 100 मीटर की दूरी पर यूपी की तरफ हाईवे पर बने पुल के नीचे यमुना में पड़ा मिला। मृतक युवक की पहचान यूपी के शामली के कांधला निवासी विजय के रूप में हुई। परिजनों ने पानीपत पुलिस कर्मियों पर विजय की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने सोमवार को सुबह करीब साढे 10 बजे हरिद्वार हाईवे की एक लेन पर बैठकर जाम लगा दिया।

Advertisement

पानीपत के सनौली खुर्द थाना प्रभारी विनोद कुमार व यूपी यमुना पुलिस नाका इंचार्ज राहुल अहलावत मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने जाम नहीं खोला। उसके बाद डीएसपी नरेंद्र कादियान मौके पर पहुंचे और परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद ही हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक सुचारु हुआ।

यूपी के कांधला निवासी अजय ने बताया कि वह और उसका भाई विजय कैटरिंग का काम करते थे। वे दोनों भाई रविवार शाम को ऑटो में बैठकर कांधला के लिये जा रहे थे। तामशाबाद टोल प्लाजा के पास पुलिस ने आटो को रोक लिया और वहां पर एक पुलिस कर्मी व कई अन्य लोगों ने पिटाई की। बताया जा रहा है कि उसी आटो में एक लड़की बैठी थी और उसने किसी को फोन करके छेड़खानी की बात कही और उसके बाद ही आटो को टोल पर रोका गया।

अजय ने पुलिस कर्मियों से अपने भाई विजय के बारे में पूछा तो पुलिस ने बताया कि वह भाग गया। विजय का रातभर कोई पता नहीं चला और सोमवार को सुबह विजय का शव मिला है। आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने विजय को यमुना पुल से नीचे धक्का देकर मार दिया।

सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करेंगे कार्रवाई : डीएसपी

डीएसपी नरेंद्र कादियान का कहना है कि दोनों भाइयों को युवती से छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा था और आज एक युवक का शव मिला है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं। ये पूरा क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में है। सीसीटीवी की फुटेज को चैक किया जा रहा है। सीसीटीवी की फुटेज व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे और कोई दोषी मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Advertisement