भाजपा सरकार ने एक यूनिट बिजली भी पैदा नहीं की
कैथल, 10 जून (हप्र)
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने अपने निवास पर प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर आरोप लगाये और कहा कि प्रदेश में भयंकर बिजली संकट के चलते लोग बूंद-बूंद पीने के पानी को भी तरस रहे हैं। उद्योग-धंधे चौपट हैं व बर्बादी की कगार पर हैं। एक तरफ भीषण गर्मी का प्रकोप और दूसरी तरफ भयंकर बिजली संकट है। न ट्यूबवैल के लिए बिजली है और न घरों में बिजली है। लोग त्राहिमाम कर रह हैं और भाजपा सरकार चैन की नींद सोए हुए है।
उन्होंने कहा कि 10 साल में भाजपा व जजपा सरकार ने हरियाणा में एक यूनिट भी बिजली पैदा नहीं की। हरियाणा में आज के दिन भी लगभग 2000 मेगावॉट बिजली की कमी है, पर भाजपा सरकार ने बिजली खरीद व उपलब्धता की कोई तैयारी ही नहीं की। अब औने-पौने दामों में खजाने को चूना लगा बिजली खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यही नहीं आने वाले सालों में बिजली समस्या और भयंकर हो जाएगी। हरियाणा पॉवर पर्चेज सेंटर का तो यह भी कहना है कि साल 2027-28 तक हरियाणा में 2,080 मेगावॉट बिजली की कमी होगी जो 2037-38 तक बढक़र 5,968 मेगावॉट हो जाएगी। इसके बावजूद 10 साल से एक यूनिट बिजली पैदा नहीं करने वाली सरकार बेपरवाह भी है, लापरवाह भी है। हरियाणा में आखिरी बार नये बिजलीघर कांग्रेस सरकार ने लगाए। कांग्रेस ने दीनबंधु छोटूराम थर्मल पॉवर प्लांट, यमुनानगर 600 मेगावॉट, राजीव गांधी थर्मल पॉवर प्लांट, खेदड़, हिसार 1200 मेगावॉट, इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पॉवर प्लांट, झज्जर 1500 मेगावॉट, महात्मा गांधी सुपर थर्मल पॉवर प्लांट, झज्जर 1320 मेगावॉट और 25 साल के लिए अडानी पॉवरप्लांट लगाए। उन्होंने कहा कि 10 साल में भाजपा सरकार ने 1200 मेगावॉट के राजीव गांधी थर्मल पॉवर प्लांट, खेदड़, हिसार को बंद कर दिया। 1500 मेगावॉट के इंदिरा गांधी सुपर थर्मल पॉवर प्लांट, झज्जर में हरियाणा का हिस्सा आधा था, भाजपा सरकार ने अपनी हिस्सेदारी ही छोड़ दी। 25 साल के लिए 2.92 रुपए प्रति यूनिट पर अडानी पॉवर प्लांट, मुद्रा, गुजरात से जो 1400 मेगावॉट बिजली खरीदी गई है वह बिजली भी अडानी से सांठ-गांठ के चलते पूरी नहीं ले रहे। इस मौके पर उनके साथ सुनील कुण्डू, कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशीला शर्मा, राजेन्द्र शर्मा बलवंती आदि भी उपस्थित थे।