मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बल्लभगढ़ निगम में सबसे बड़ा घोटाला हुआ, पर मंत्री कुछ भी बोलने का तैयार नहीं : नीरज शर्मा

बल्लभगढ़, 17 जुलाई (निस) पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार बल्लभगढ़ में है, इस मामले को जब विधानसभा में उठाया जाता है तो स्थानीय विधायक एवं मंत्री यह कहकर भ्रष्ट अधिकारियों का बचाव करते हैं कि विधायक नीरज शर्मा उन्हें...
बल्लभगढ़ में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा व पूर्व विधायक शारदा राठौर। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 17 जुलाई (निस)

पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार बल्लभगढ़ में है, इस मामले को जब विधानसभा में उठाया जाता है तो स्थानीय विधायक एवं मंत्री यह कहकर भ्रष्ट अधिकारियों का बचाव करते हैं कि विधायक नीरज शर्मा उन्हें डरा रहे हैं। यह आरोप एनआईटी के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लगाए। दस्तावेजों के माध्यम से विधायक ने आरोप लगाया की नगर निगम में हुए 200 करोड़ रुपए के घोटाले में सबसे ज्यादा घोटाला बल्लभगढ़ में हुआ है। यह घोटाला हरियाणा में सबसे ज्यादा है। बल्लभगढ़ भ्रष्टाचार की राजधानी बन गया है। नीरज शर्मा ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी यह रिपोर्ट दे रही है कि नगर निगम में 184 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। इसके बावजूद मंत्री इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि घोटाले के ठेकेदार सत्यवीरा के खाते से जो गाड़ियां खरीदी गई, सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए और बताना चाहिए कि वह गाड़ियां कहां-कहां चल रही हैं। किस-किस नेता या अधिकारी ने इनका इस्तेमाल किया है। पूर्व विधायक शारदा राठौर ने स्थानीय विधायक एवं मंत्री मूलचंद शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार भ्रष्टाचार के पैसे से बड़े-बड़े होटलों का निर्माण हो रहा है। सरकार को इस संबंध में जांच करानी चाहिए कि उनके पास एमएलए बनने से पहले कितने होटल थे और मंत्री बनने के बाद होटलों की संख्या कितनी हो गई है। राठौर ने नैतिकता के आधार पर बल्लभगढ़ में हुए इन घोटालों के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के इस्तीफे की मांग की और साथ ही सरकार से इस पूरे मामले में श्वेत पत्र जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को लेकर मैं बल्लभगढ़ में घर-घर जाकर बताऊंगी कि उन्होंने जिस व्यक्ति को चुनकर विधानसभा में भेजा है उसने जनता के रुपयों का किस तरह दुरुपयोग किया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
घोटालातैयार,बल्लभगढ़बोलनेमंत्री’शर्मा
Show comments