जींद के GD गोयनका स्कूल के मालिकाना हक को लेकर छिड़ी जंग हुई तेज
जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि, जींद, 5 मार्च
Jind News: जींद के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के चेयरमैन जगदीश दलाल की मौत के बाद स्कूल के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में चल रही लड़ाई अब सड़क पर आ गई है। स्कूल की चेयरपर्सन ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एक केस साढ़े 5 महीने पहले दर्ज करवाया था। अब विरोधी पक्ष ने स्कूल चेयरपर्सन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थाना सदर जींद पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डॉ. नेहा शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में स्कूल के पूर्व चेयरमैन जगदीश दलाल की पत्नी सुरेश तथा उनकी बेटी डॉ. प्रभात समेत 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। नेहा शर्मा का कहना है कि जगदीश दलाल की मौत के बाद सुरेश और उनकी बेटी डॉ. प्रभात ने स्कूल का कर्ज़ चुकाने के लिए स्कूल के पास स्थित 18 और 20 कनाल जमीन का सौदा किया था और उसके एवज में 3 करोड़ 29 लाख 16 हजार 330 लिए थे। इसके बाद उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री करवाने से भी इंकार कर दिया। इस बारे में अदालत में केस विचाराधीन है।
डॉ. नेहा शर्मा का आरोप है कि सुरेश दलाल, डॉ. प्रभात (दोनों जींद), देवेंद्र, टेकराम बूरा, विमला देवी, अजय कुमार, सुमन, मुकेश मलिक, अमित जाखड़ (सभी हिसार), पवन बराला कर्नाटक, जितेंद्र रंगा दिल्ली ने मिलकर स्कूल के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर गबन किया है। इस मामले में नेहा शर्मा का कहना है कि इन लोगों ने कार्रवाई रजिस्टर में छेड़छाड़ की है और विभिन्न हस्ताक्षर गलत किए गए हैं। इस मामले में थाना सदर जींद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
इस मामले को साढ़े 5 महीने पहले थाना सदर जींद में ही दर्ज किए गए केस के क्रॉस केस के रूप में देखा जा रहा है। उस समय स्कूल की चेयरपर्सन सुरेश दलाल ने नेहा शर्मा समेत छह लोगों के खिलाफ मदद के नाम पर स्कूल की संपत्ति पर कब्जा करने का प्रयास करने और कार्रवाई रजिस्टर में छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों में नेहा शर्मा के साथ उनके पति श्यामलाल, सास ममता, भूपेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी तथा एक वकील को नाम से किया गया था।