हलके की मूलभूत समस्याओं को शीघ्र किया जाएगा समाप्त : योगेन्द्र राणा
करनाल, 13 जुलाई (हप्र)
असंध विधायक योगेन्द्र राणा द्वारा आज जुंडला स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में स्थानीय नागरिकों से भेंट कर उनकी विभिन्न समस्याएं सुनी गईं एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए ताकि शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके। जन समस्याएं सुनने के उपरांत विधायक योगेन्द्र राणा ने पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में समग्र विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके का समानांतर विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हलके के जितने भी गांव हैं उनमें पानी, बिजली, सड़क, साफ-सफाई जैसी मूलभूत समस्याओं को खत्म किया जाएगा।
इस अवसर पर जुंडला मंडल अध्यक्ष सुलेंद्र कादियान, महामंत्री सुशील शर्मा, राहुल, वरिष्ठ कार्यकर्ता सतपाल जैन, यादविन्द्र आहूजा, प्रेम कंबोज, सुरेंद्र जानी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नरवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमन नरवाल, नीलम पाढ़ा, गांव जुंडला सरपंच सतीश कुमार सहित क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।