बैंक से रुपये निकलवाने आये रिटायर्ड नेवी ऑफिसर का बैग चोरी
समालखा,11 दिसंबर (निस) समालखा स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में आए एक नेवी रिटायर्ड नेवी ऑफिसर को दो महिला चोरों ने अपना निशाना बनाया है। पुलिस को दी शिकायत में सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी अजीत ने बताया कि वह गांव महावटी...
समालखा,11 दिसंबर (निस)
समालखा स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में आए एक नेवी रिटायर्ड नेवी ऑफिसर को दो महिला चोरों ने अपना निशाना बनाया है। पुलिस को दी शिकायत में सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी अजीत ने बताया कि वह गांव महावटी का रहने वाला है और वह 9 दिसम्बर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बैंक से पैसे निकलवाने गया। बैंक से उसने 3 लाख रुपए निकलवाएं। बैंक से उसे 500-500 के नोटों के पैकेट मिले, जिसे उसने अपने बैग में रख लिया। उसके बाद वह अपना खाता चालू करवाने के लिए एक एप्लीकेशन लिखने लगा तो उसने देखा कि उसके बैग की चैन खुली हुई थी और जब पैसे चेक किए तो उसमें से 500-500 के दो पैकेट यानी एक लाख रुपए गायब मिले। उसके बाद उसने बैंक की सीसीटीवी फुटेज चेक की जिसमें देखा कि दो महिलाएं बैंक में आई और उसके पीछे खड़ी हुई और चंद सेकेंड में चैन खोलकर दो पैकेट चुराकर वापस चली गई। रिटायर्ड ऑफिसर ने समालखा खाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

