विद्यार्थियों के डांस व गानों की शानदार प्रस्तुतियों पर झूमे दर्शक
सोनीपत, 22 नवंबर (हप्र)
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल के सभागार में शुक्रवार को सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में ‘सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये है’ भजन की प्रस्तुति से सभागार का माहौल आध्यात्मिक बन गया। विद्यार्थियों द्वारा डांस व गानों की प्रस्तुति को देखकर सभागार में दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए।
पंजाबी गीतों और गिद्दा की उत्साहपूर्वक प्रस्तुति ने सभागार में माहौल को गरमा दिया। वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि बच्चों के लिए पिता समाज में सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं, जब पिता नहीं होते तो बच्चों को किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमें अपने पिता का सदैव सम्मान करना चाहिए। एक अन्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को संदेश दिया गया कि हमें बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के साथ ही साथ बेटी को खेलों में भी आगे बढ़ाना चाहिए।
इसके बाद बैटल ऑफ बैंड्स का आयोजन हुआ। सिंगिंग सोसायटी डीसीआरयूएसटी लफ्ज़ और गूंज द्वारा बेहद मनमोहक अंदाज में प्रस्तुति देेकर सबको भाव-विभोर कर दिया। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने पंजाबी गायक डेवी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।