सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग का कल्याण : रामकुमार कश्यप
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनता दरबार आयोजित कर हलके के लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करवाएं ताकि लोगों को इनका लाभ समय पर मिल सके। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करना न केवल उनका दायित्व है, बल्कि यह उनका कर्तव्य भी बनता है। यदि समस्याओं का समय रहते समाधान हो जाए तो संबंधित व्यक्ति को उसका सीधा लाभ मिल सकता है। उनका भी हमेशा यही ध्येय रहा है कि वे अपने स्तर पर जनता की समस्याओं का समाधान करवा सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग के हित, किसानों की खुशहाली और क्षेत्र की समृद्धि सुनिश्चित करना है।
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उनके समक्ष आई बिजली, पानी, सीवरेज, गलियों, नालियों, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, परिवार पहचान पत्र इत्यादि से सम्बन्धित आई समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान रामपुरा के दर्शन व अन्य लोगों ने लड़कियों के लिये इन्द्री से कुरुक्षेत्र तक स्पेशल बस लगवाने, सरवन माजरा के पंचायत सदस्यों द्वारा मासिक मानदेय न मिलने, बीबीपुर जटान के वंश ने दिव्यांग पैंशन बारे, मनोहरपुर से आये ग्रामीणों ने गांव के प्राथमिक स्कूल की चारदीवारी को ऊंचा करने बारे सहित अन्य लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के समाधान के लिए विधायक से अनुरोध किया। विधायक ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया।