गांव सिवाह के देवीलाल कन्या कालेज के प्रशासक ने संभाला पदभार
पानीपत के जिला रजिस्ट्रार ने जीटी रोड गांव सिवाह स्थित चौ. देवीलाल स्मारक शिक्षा समिति के चौ. देवीलाल मेमोरियल कन्या पीजी कालेज में एचआरआरएस एक्ट-2012 के तहत कालेज गवर्निंग बॉडी का चुनाव करवाने व चुनाव होने तक दैनिक कामकाज करने के लिये किसी क्लास वन ऑफिसर को कालेज का प्रशासक नियुक्त करने के लिये इसी 17 जुलाई को उपायुक्त को पत्र लिखा गया था। उपायुक्त डा. विरेंद्र कुमार दहिया ने पानीपत के एसडीएम मनदीप कुमार को देवीलाल कन्या कालेज का प्रशासक नियुक्त किया है। कालेज के नवनियुक्त प्रशासक मनदीप कुमार ने सोमवार को सिवाह कन्या कालेज में जाकर प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया है। वहीं एसडीएम मनदीप कुमार जब देवीलाल कालेज में सोमवार को प्रशासक का कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे तो कालेज के निवर्तमान प्रधान देवेंद्र कादियान व अन्य सदस्यों ने नवनियुक्त प्रशासक मनदीप कुमार को जिला रजिस्ट्रार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर बलबीर सिंह कादियान, खुशदिल कादियान, बिजेंद्र कादियान, रामनिवास पटवारी, लाभ सिंह, सुभाष, कश्मीर सिंह, संदीप, राज सिंह, देवेंद्र मलिक, बलकार कादियान, निर्मल कादियान, राजकुमार मलिक मौजूद रहे।