ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अम्बाला-हिसार हाईवे स्थित दरगाह के एक हिस्से पर प्रशासन ने लगाई कांटेदार तार

विहिप ने ज्ञापन सौंप पूरा अक्रिमण हटवाने के लिए 15 दिन का दिया अल्टीमेटम
अम्बाला शहर में संपदा अधिकारी को ज्ञापान देते विहिप के नेता।  -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 16 मई (हप्र)

एक ओर सेक्टर-7 के बाहर बनी दरगाह को पूरी तरह से हटवाने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने आज हूडा के संपदा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा तो वहीं लंबे समय से लटके इस विवाद को लेकर प्रशासन की ओर से विवादित जमीन के एक हिस्से में पिलर लगाकर कांटेदार तार लगा दी गई, लेकिन विहिप इससे खुश नहीं है और इसे लीपापाती बता रही है। विहिप ने पूरे अतिक्रमण को हटवाने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। विहिप के जिलाध्यक्ष दिनंश कांत जिंदल के नेतृत्व यह ज्ञापन संपदा अधिकारी अम्बाला एवं एसडीएम दर्शन कुमार को सौंपा, जिसमें कहा कि दरगाह द्वारा कब्जा की गई भूमि पर बनी इमारत को हटाने के आदेश पारित होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने नाम मात्र कार्रवाई करते हुए 19 नवंबर 2024 को अम्बाला-हिसार हाईवे के साथ लगती हुई उनके विभाग की कुछ जमीन को खाली करवा लिया था, लेकिन कुछ हिस्सा छोड़ दिया था।  इस अवैध कब्जे को भी 15 दिन में खाली करवा जाये। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं हुई तो विहिव अन्य हिंदूवादी संगठनों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ देगी।

Advertisement

परिषद ने कहा कि अम्बाला-हिसार हाईवे पर स्थित यह दरगाह ट्रैफिक में रुकावट के साथ-साथ स्थानीय सेक्टर के लोगों के लिए भी समस्या बनी हुई है। परिषद ने कहा कि 10 दिसंबर को निगम कमिश्नर द्वारा यह स्पष्टीकरण दिया गया था कि स्थान से कब्जे को हटाने का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को करना है। 10 दिसंबर के बाद कब्जा हटाने की कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news