अपहरण, फिरौती के मामले में आरोपी पुलिस रिमांड पर
बरवाला (हिसार) (निस) : पुलिस ने अपहरण, फिरौती के मामले में एक आरोपी सतीश निवासी मजहत को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर, 2024 को खेदड़ निवासी अश्वनी ने केस दर्ज कराते हुए कहा था कि खरड़ अलीपुर निवासी अमरजीत उर्फ देसड़ ने पिस्तौल के बल पर उसका अपहरण किया व उसे छोड़ने के बदले 10 लाख रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी पत्नी ने आरोपियों को 94 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से और तीन लाख नब्बे हजार रुपये नकद दिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वारदात के बारे में किसी को भी न बताने की शर्त पर तोशाम के पास छोड़कर फरार हो गए।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी सतीश शिकायतकर्ता की पत्नी से अग्रोहा पुल के नीचे 3.90 लाख रुपये नकद लेने गया था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है।