युवक के पेट में चाकू घोंपकर आरोपी फरार
रेवाड़ी (हप्र)
शहर के मॉडल टाउन स्थित एक रेस्त्रां के सामने अपनी दोस्त से बात करे युवक के पेट में स्कूटी सवार युवक ने चाकू घोंप दिये। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव नारायणपुर के जसबीर ने बताया कि वह आत्मप्रकाश अस्पताल की फार्मेसी में कार्य करता है। 7 दिसंबर को वह अपनी एक दोस्त के साथ जब मॉडल टाउन स्थित एक रेस्त्रां के सामने खड़े होकर बात कर रहा था तो मनोज स्कूटी पर उसके पास पहुंचा और उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर मनोज ने उसके पेट में चाकू से कई वार कर दिये। इससे वह लहूलुहान हो गया। मनोज उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उसके दोस्त सुनील ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जसबीर का आरोप है कि मनोज ने जान से मारने की नीयत से उस पर हमला किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।