Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साहित्यकार डॉ. संतराम देशवाल की 30वीं पुस्तक का हुआ लोकार्पण

सोनीपत, 13 जनवरी (हप्र) हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने सोनीपत निवासी डॉ.संतराम देशवाल की 30वीं पुस्तक का लोकार्पण किया। ‘हंसा बोलिए, मेरे राम’ नामक इनकी इस पुस्तक का लोकार्पण अकादमी के पंचकूला स्थित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री शनिवार को डॉ.संतराम देशवाल की 30वीं पुस्तक का लोकार्पण करते हुए।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 13 जनवरी (हप्र)

हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने सोनीपत निवासी डॉ.संतराम देशवाल की 30वीं पुस्तक का लोकार्पण किया।

Advertisement

‘हंसा बोलिए, मेरे राम’ नामक इनकी इस पुस्तक का लोकार्पण अकादमी के पंचकूला स्थित सभागार में हुआ। अकादमी के उपाध्यक्ष अग्निहोत्री ने कहा कि डॉ. देशवाल हरियाणा के ऐसे वरिष्ठ साहित्यकार हैं, जिन्होंने नवगीत, संस्मरण, यात्रा वृत्तांत, जीवनी, नव गज़ल जैसी समकालीन नयी हिंदी विधाओं में साहित्य-सृजन करके न केवल सोनीपत जिले का बल्कि पूरे हरियाणा का मान बढ़ाया है। इसके लिए ये बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी ने इन्हें लोक साहित्य का ऐसा मर्मज्ञ बताया, जिस पर सभी को गर्व है।

इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में रोहतक से डॉ.पूर्णचंद शर्मा और डॉ रामफल चहल, पानीपत से डॉ. बालकिशन शर्मा, नरवाना से डॉ. जगदीप शर्मा राही, भिवानी से अनिल वत्स, तथा पंचकूला से डॉ.विजेंद्र कुमार, मनीषा नांदल आदि उपस्थित रहे।

सभी ने लेखक डॉ. संतराम देशवाल को बधाई दी।

Advertisement
×