Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राई खेलकूद विद्यालय में 1999 के बैच ने मनायी सिल्वर जुबली

बास्केटबॉल, हॉकी मैच के बाद म्यूजिकल ईवनिंग ने जमाया रंग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के राई में मोतीलाल नेहरु खेलकूद विद्यालय के 1999 बैच के सिल्वर जुबली कार्यक्रम को संबोधित करते सेवानिवृत्त आईएसएस एसके मिश्रा।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 26 नवंबर (हप्र)

मोतीलाल नेहरु खेलकूद विद्यालय, राई के फाउंडर सदस्य 1956 बैच के आईएएस अधिकारी एसके मिश्रा ने कहा कि जब भी स्कूल आते हैं तो पुराने दिनों की याद ताजा हो जाती है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम ऊंचा रखें, इससे बढ़कर उनके लिए कोई दूसरी खुशी नहीं हो सकती।

Advertisement

तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के प्रधान सचिव रहे एसके मिश्रा मंगलवार को राई खेलकूद विद्यालय में 1999 बैच की सिल्वर जुबली अवसर पर छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्कूल की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई के कुलपति अशोक कुमार सेवानिवृत्त आईपीएस ने शिरकत की। कुलपति ने स्कूल परिसर में ‘एक्स-राइस्ट’ के ऑफिस का विधिवत उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर अंतर सदनीय बास्केटबॉल व हॉकी मैच का आयोजन किया गया। विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा म्यूजिकल इवनिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा सानंदा ने वायलन बजाकर अपनी प्रतिभा दिखाई।

खेल स्कूल की प्रधानाचार्य मौसमी घोषाल ने बताया की एक्स-राइस्ट एसोसिएशन द्वारा बच्चों की भलाई के लिए कई काम किये गए हैं जिनमें लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस की क्लास, करियर काउंसलिंग, क्लास रूम्स के लिए नये पंखे शामिल हैं। एक्स राइस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष सोफिया दहिया ने प्रधानाचार्य के साथ मिलकर सभी मेहमानों का स्वागत किया। पूर्व छात्रों द्वारा स्कूल के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर शाम को फेयरवेल-टी का आयोजन किया गया जहां स्कूल की प्रधानाचार्य, प्रशासकीय अधिकारी कर्नल मोहित कपूर, प्रमोद धीमान, रामधारी शर्मा, चंदरशेखर शर्मा और खेल स्कूल के अन्य अधिकारियों द्वारा 1999 बैच के छात्रों को आशीर्वाद के साथ विदा किया गया।

Advertisement
×