मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Thanesar MLA Assault Case : थानेसर विधायक से मारपीट केस में EO समेत 6 को नोटिस, विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने की सुनवाई

Thanesar MLA Assault Case : थानेसर विधायक से मारपीट केस में EO समेत 6 को नोटिस, विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने की सुनवाई

Thanesar MLA Assault Case : हरियाणा विधानसभा की विशेषाधिकार हनन समिति ने कुरुक्षेत्र की थानेसर विधानसभा से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा से हाथापाई के मामले में नगर परिषद के ईओ राजेश कुमार समेत 6 लोगों को नोटिस जारी किया है। उन्हें इसी जुलाई महीने में पेश होने के आदेश दिए गए हैं।

बीती 23 मई को कुरुक्षेत्र में थानेसर नगर परिषद की हाउस मीटिंग में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा और भाजपा पार्षद प्रतिनिधि के बीच हाथापाई हो गई थी। मीटिंग में बाहरी व्यक्ति, पार्षद प्रतिनिधि और मीडिया की एंट्री बैन थी। जैसे ही मीटिंग शुरू हुई तो कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने भाजपा पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा निंदी के मीटिंग में बैठने का विरोध जताया।

इसे लेकर नरेंद्र शर्मा और अशोक अरोड़ा में कहासुनी हो गई। शर्मा ने कहा कि पहले हुई मीटिंगों में पार्षद प्रतिनिधि बैठते रहे हैं, इसलिए मैं बाहर नहीं जाऊंगा। इस पर अरोड़ा और शर्मा में कथित तौर पर धक्का-मुक्की हो गई। जिसके बाद अरोड़ा ने विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को इस बारे में शिकायत दी थी।

मंगलवार को हुई विशेषाधिकार कमेटी की बैठक के बाद बुधवार को कमेटी के अध्यक्ष मूलचंद शर्मा ने बताया कि बैठक में विधायक अशोक अरोड़ा से पूरे मामले की जानकारी और सबूत लिए गए। उन्होंने कहा कि ये संवेदनशील विषय है। कमेटी तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष फैसला लेगी। कमेटी अब मामले में जिन अधिकारियों के खिलाफ शिकायत है, उनकी भी बात सुनेगी। मूलचंद शर्मा ने कहा कि ऐसी कुल 4 शिकायतें कमेटी के पास लंबित हैं। सभी पर जल्द सुनवाई और फैसला किया जाएगा।

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana crime newsharyana newsHindi Newslatest newsThanesar MLA Assault Caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार