थानेसर का तीन गुना तेजी से किया जा रहा विकास : सुभाष सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हलका में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में तीन गुना गति के साथ विकास कार्य किये जा रहे हैं। हलका के गांव और शहरों में 'सबका साथ-सबका विकास' नीति को आधार मानकर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। वे वार्ड-26 विवेकानंद कॉलोनी में नगर परिषद की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले सुभाष सुधा, यशपाल नारंग, प्रिया नारंग ने विधिवत रूप से वार्ड 26 विवेकानंद कॉलोनी की गली नंबर 2 व 6 के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इन गलियों के निर्माण कार्य पर सरकार की तरफ से 28 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य की सामग्री पर विशेष फोकस रखकर कार्य किया जाए। अगर किसी भी स्तर पर कोई कमी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ सरकार की तरफ से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शहरों की तर्ज पर गांवों का भी विकास कार्य किया है। गांवों में लोगों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के संकल्प को भी पूरा किया है। इतना ही नहीं लोगों की सोच के अनुसार सरकार विकास कार्य कर रही है। इस मौके पर जसबीर सिंह, फूल सिंह, महिपाल शर्मा, बलबीर सिंह, चंद्रभान, बलवंत सिंह, जगदीश, गौरव नारंग आदि उपस्थित थे।
