मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टेक्सटाइल और ऑटोमोबाइल सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

चंडीगढ़, 26 फरवरी (ट्रिन्यू) प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कार्यभार संभालने के बाद प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में टेक्सटाइल और ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए...
Advertisement

चंडीगढ़, 26 फरवरी (ट्रिन्यू)

प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कार्यभार संभालने के बाद प्रदेश में औद्योगिक विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट की हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में टेक्सटाइल और ऑटोमोबाइल सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए नई नीति तैयार की जाएगी। इन दोनों क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार विशेष सुविधाएं प्रदान करेगी।

Advertisement

रस्तोगी ने बताया कि औद्योगिक विस्तार के लिए स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है। इसके अलावा, राज्य में एयरोस्पेस और डिफेंस उपकरण निर्माण को भी बढ़ावा देने की योजना है। खासतौर पर हिसार और उसके आसपास के क्षेत्रों में इन सेक्टरों को विकसित करने की दिशा में नीति तैयार की जाएगी।

मुख्य सचिव ने बताया कि नांगल चौधरी में मल्टीलेवल लॉजिस्टिक हब के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। वहीं, हिसार एयरपोर्ट का संचालन जल्द शुरू करने के लिए आवश्यक लाइसेंस प्रक्रिया अंतिम चरण में है और आगामी दो महीनों में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है। मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा सरकार आगामी बजट को तैयार करने में जनता और जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता दे रही है।

Advertisement