Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुरुक्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक, सीएम दरबार पहुंची शिकायत

रामनगर कॉलोनी में एक दम्पति को किया बुरी तरह घायल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में सीएम विंडो में शिकायत दर्ज करवाते मदन लाल व अन्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 12 नवंबर (हप्र)

कुरुक्षेत्र में आए दिन आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सीएम विंडो में एक शिकायत दर्ज करवाई है। इसके माध्यम से मांग की गई है कि आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए जाएं ताकि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से निजात मिल सके।

Advertisement

रामनगर कॉलोनी वासी सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी क्लेक्टर मदन लाल का कहना है कि गत दिवस रामनगर निवासी रामशरण सैनी व उनकी पत्नी संतोष मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे कि एक स्कूल के पास दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आ गए जिस कारण दोनों बुरी तरह से चोटिल हो गए। रामशरण सैनी को जहां मुंह पर व आंख पर चोट आई है, वहीं उनकी पत्नी को सांड ने बुरी तरह से मारा। स्थानीय दुकानदारों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती  करवाया गया।

घायल रामशरण सैनी ने बताया कि वह पत्नी संतोष को बैठाकर मोटरसाइकिल से अपने गांव जाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही कुछ दूरी पर वह पहुंचे तो दो सांड लड़ते हुए उन पर हमलावर हो गए। इस दौरान वे दोनों बाइक से नीचे गिर गए। हालांकि उसने इस दौरान हैलमेट डाला हुआ था, इसके बावजूद उसके पूरा मुंह पर गहरी चोट लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया तथा उसकी पत्नी को सांड गिरने के बाद भी मारते रहे। इस कारण उसके सिर में चोट लगी व टांके आए हैं। वहीं, टांगों व कमर पर गुम चोट लगी है, जिस कारण वह चल भी नहीं सकती। यदि मौके पर आसपास के लोग न पहुंचते तो और बड़ी घटना भी घट सकती थी।

मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों को दी है शिकायत : रामनगर कॉलोनी निवासी व सिंचाई विभाग के पूर्व डिप्टी क्लेक्टर मदन लाल, जयभगवान, मामचंद सैनी व सुमित ने बताया कि कॉलोनी के लोगों के हस्ताक्षर करवाकर एक शिकायत जहां सीएम विंडों के माध्यम से सीएम तक पहुंचाई गई है, वहीं एक-एक प्रति उपायुक्त कुरुक्षेत्र, थानेसर एडीएम व डीएमसी कार्यालय में भी सौंपी गई है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कुरुक्षेत्र को आवारा पशु मुक्त किया जाए । उन्होंने कहा कि एसडीएम ने विश्वास दिलाया है कि जल्द से जल्द इस शिकायत पर कार्रवाई  की जाएगी।

रोते हुए संतोष बोली, बाहर निकलना हुआ मुश्किल

संतोष, रामशरण सैनी

अपना दर्द बयां करते हुए संतोष ने बताया कि आवारा पशुओं के आतंक के कारण यहां के लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। आए दिन कोई न कोई आवारा पशु लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं, जिस कारण वे चोटिल हो जाते हैं। उन्होने रोते हुए कहा कि पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में एक महिला को गाय द्वारा मार देने की वीडियो ने सबको डरा दिया है। ऐसी स्थिति में किस प्रकार वे अपने बच्चों को घरों से बाहर निकलने दें व खुद निकलें। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस एरिया को आवारा पशु मुक्त किया जाए।

आवारा कुत्तों से परेशान लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार

जगाधरी के हूडा सेक्टर इलाके में घूमते आवारा कुत्ते। -हप्र

जगाधरी (हप्र) : जगाधरी के सेक्टर-18 में पिछले कुछ समय से आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। जगह-जगह घूमने वाले ये कुत्ते लोगों के पीछे भागने लगते हैं। हूडा रेजीडेंट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान गगन खरोड़ ने बताया कि सरकारी स्कूल के पास ही जगाधरी के विधायक चौधरी अकरम खान के छोटे भाई शमीम खान का निवास स्थान है, जहां पर वह अपने घर के बाहर सुबह लोगों से मिलते हैं। यहां पर प्राइमरी स्कूल में भी छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं। ये बच्चे आवारा कुत्तों के चलते सहमे रहते हैं। गगन का कहना है कि सेक्टर की गलियों में दर्जनों आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। डर के मारे लोगों ने बच्चों को घर से बाहर भेजना बंद कर दिया है। इनका कहना है कि गेट खुला होने पर ये कुत्ते घरों में घुस जाते हैं। सेक्टर के मोनू बंसल, विक्रांत कुमार, रणबीर सिंह, राव शौकीन आदि ने प्रशासन से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।

Advertisement
×