Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में बनाया जाएगा दस हजार एकड़ का लैंड बैंक

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 23 फरवरी हरियाणा सरकार ने विकास परियोजनाओं के लिए खुद का लैंड बैंक स्थापित करने का फैसला लिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्यभर में पहले चरण में 10 हजार एकड़ का लैंड बैंक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 23 फरवरी

Advertisement

हरियाणा सरकार ने विकास परियोजनाओं के लिए खुद का लैंड बैंक स्थापित करने का फैसला लिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राज्यभर में पहले चरण में 10 हजार एकड़ का लैंड बैंक बनाने की कोशिश की जा रही है। ई-भूमि पोर्टल के जरिये सरकार यह जमीन जुटाएगी। प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों के लिए अभी तक ई-भूमि के माध्यम से ही जमीन ली है। इसी तरह से विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने लैंड पूलिंग और भूमि भागीदारी नीति भी नोटिफाई की हैं। लैंड बैंक सरकार इसलिए तैयार कर रही है ताकि विकास परियोजनाओं में जमीन की कमी आड़े ना आए। इतना ही नहीं, प्रोजेक्ट की जरूरत के हिसाब से भूमि मालिकों से जमीन लेकर सरकार उनकी सहमति से बदल में जमीन भी इस लैंड बैंक से देने में सक्षम होगी। वहीं दूसरी ओर, अब शहरों में भी प्रॉपर्टी की मैपिंग करवाने की योजना है राज्य के 6 हजार से अधिक गांवों का ड्रोन आधारित मैपिंग सर्वेक्षण सरकार पूरा कर चुकी है।

Advertisement
×