ट्रैक्टर फीस में दस गुना वृद्धि किसानों के साथ नाइंसाफी : राव नरेंद्र
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने सरकार द्वारा ट्रैक्टर के नवीनीकरण शुल्क में दस गुना वृद्धि को किसानों के साथ ‘गंभीर नाइंसाफी’ बताया है। राव नरेंद्र ने कहा कि यह फैसला न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को अस्थिर करेगा बल्कि कृषि क्षेत्र की रीढ़ माने जाने वाले किसान को और आर्थिक दबाव में धकेल देगा। उन्होंने मांग की कि सरकार इस निर्णय को तुरंत वापस ले और किसान हित में व्यवहारिक नीति सामने लाए।
राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि देश की लगभग 45 प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से खेती पर निर्भर है और कृषि का सकल घरेलू उत्पाद में योगदान अभी भी 17 से 18 प्रतिशत के बीच है।
ऐसे में किसानों पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त खर्च सीधे खाद्यान्न उत्पादन, बाजार मूल्य और महंगाई पर असर डालता है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और ग्रामीण परिवहन किसानों की उत्पादन क्षमता से गहराई से जुड़े होते हैं।
इतनी भारी शुल्क वृद्धि से किसान नए ट्रैक्टर खरीदने या पुराने का नवीनीकरण कराने में देरी करेंगे, जिसका सीधा प्रभाव ट्रैक्टर निर्माताओं, मैकेनिकों, डीलरों और डीजल-पाट्र्स बाजार पर पड़ेगा। इसका असर ग्रामीण रोजगार और स्थानीय व्यापार चक्र पर भी दिखाई देगा।
