ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रतिया का तहसीलदार तुरंत प्रभाव से निलंबित (Tehsildar Suspended)

विजय कुमार को डीसी नारनौल को करनी होगी रिपोर्ट
Advertisement
रतिया, 31 दिसंबर (निस) : हरियाणा सरकार ने शिकायत के आधार पर रतिया के तहसीलदार (Tehsildar Suspended) विजय कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरकार की ओर से भेजे गये निलंबन आदेश के तहत वह अपने निलंबन के पहले छह महीनों के दौरान, वे अवकाश वेतन के बराबर राशि पर निर्वाह भत्ते का हकदार होगा। निलंबन अवधि में तहसीलदार विजय कुमार का मुख्यालय नारनौल में उपायुक्त महेंद्रगढ़ के कार्यालय उपस्थित रहेंगे और उपायुक्त की पूर्वानुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों रतिया क्षेत्र के कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के संवाद के दौरान रतिया तहसील कार्यालय में हो रहे कार्यों को लेकर शिकायत की थी। इस शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्त से जांच करवाने व रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए थे। जिला उपायुक्त ने तहसील के राजिस्ट्री क्लर्क को पहले ही निलंबित कर दिया था। 

 

Advertisement

 

Advertisement