28 को अम्बाला में तीज महोत्सव, सीएम कर सकते हैं ‘लाडो लक्ष्मी’ की शुरुआत
हरियाणा सरकार द्वारा तीज का पावन पर्व के उपलक्ष्य में 28 जुलाई को अम्बाला में राज्य स्तरीय तीज समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महिलाओं को विभिन्न सौगात देंगे। इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री ने बुधवार को चंडीगढ़ में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की। माना जा रहा है कि तीज महोत्सव में ‘लाडो लक्ष्मी’ योजना की शुरूआत हो सकती है।इस योजना के तहत बहन-बेटियों को 2100 रुपये मासिक मिलने हैं।
कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ड्रोन इमेजिंग एवं इनफॉर्मेशन सर्विसेज हरियाणा लिमिटेड (दृश्या), महिला एवं बाल विकास विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, राज्य शहरी आजीविका मिशन और शहरी स्थानीय निकाय विभाग की विभिन्न नई पहलों का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कई योजनाओं व कार्यक्रमों को क्रियान्वित किया है। राज्य में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत कुल 9,640 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बनाए हैं। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, डॉ़ साकेत कुमार, विकास गुप्ता, केएम पांडुरंग, डीके बेहरा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।