कोहिनूर एकेडमी में अध्यापक कार्यशाला का आयोजन
गुहला चीका, 1 जून (निस)
रविवार को कोहिनूर एकेडमी टटियाना में एक इन हाउस अध्यापक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जोकि सीबीएसई द्वारा निर्देशित थी। इस कार्यशाला में नयी शिक्षा नीति-2020 की क्रमबद्ध विस्तृत जानकारी देते हुए विशेषज्ञ संदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह व डॉ. हरप्रीत कौर ने जानकारी दी।
उन्होंने अध्यापकों को विभिन्न गतिविधियां के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे बच्चों की शैक्षणक प्रक्रिया को मनोरंजक और रोमांचक बनाकर ज्यादा से ज्यादा सरल व फलदाई बनाया जा सकता है। एक्टिव लर्निंग और लर्निंग बाय डूइंग आदि द्वारा शैक्षणिक प्रक्रियाओं में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शामिल कर उनका चहुंमुखी विकास किया जा सकता है।
कार्यशाला के सफल आयोजन पर स्कूल प्रधानाचार्या कंवलजीत कौर बाजवा और चेयरपर्सन डॉ. सुखविंदर कौर ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं अध्यापकों की क्षमताओं को बढ़ाती हैं, जिससे वे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।