Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अध्यापकों को बनाया जाएगा हाईटेक, सीखेंगे पढ़ाने की नवीनतम तकनीक

एससीईआरटी का स्मार्ट प्रशिक्षण अभियान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए अब गुरुजी हाईटेक होंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसमें शिक्षकों को डिजिटल उपकरणों, नवाचार आधारित शिक्षण तकनीकों और प्रभावी संवाद कौशल सिखाए जाएंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा की दिशा में प्रशिक्षित करना है, ताकि वे अपनी कक्षाओं को और भी सशक्त बना सकें।

शिक्षकों को अब स्मार्ट क्लासरूम, ई-कंटेंट, और शैक्षिक एप्स का उपयोग करने के तरीके सिखाए जाएंगे, ताकि वे विद्यार्थियों के साथ प्रभावी और आकर्षक तरीके से संवाद कर सकें। इसमें गतिविधि-आधारित शिक्षण, मूल्य-आधारित शिक्षा, और शिक्षण के स्तर का आकलन जैसे विषय शामिल होंगे। पीजीटी हिंदी, टीजीटी विज्ञान, और पीजीटी समाजशास्त्र के शिक्षक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा होंगे, जो उन्हें न केवल तकनीकी कौशल से लैस करेगा, बल्कि नवाचार आधारित शिक्षण विधियों से भी परिचित कराएगा।

Advertisement

यह कार्यक्रम प्रदेश भर के डाइट प्राचार्यों और अन्य शिक्षकों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। शिक्षकों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पदोन्नति प्रक्रिया भी शुरू की गई है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत जेबीटी, सीएंडवी, और टीजीटी जैसे शिक्षकों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया को अब शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, हेडमास्टर और पीजीटी शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यह कदम शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाएगा। जो शिक्षक पदोन्नति में हिस्सा नहीं लेना चाहते, उन्हें अपना शपथ पत्र देना होगा।

Advertisement
×