पानीपत में 8 नवंबर को शिक्षा मंत्री कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे शिक्षक
स्थानांतरण, एसीपी, मेडिकल सुविधा व 30 हजार रिक्त पदों पर नियमित भर्ती की मांग
अपनी मांगों को लेकर शिक्षक आठ नवंबर को पानीपत में शिक्षा मंत्री के कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, जिला प्रधान रामफल दयोहरा, जिला सचिव अमर नाथ किठानिया, शीशपाल शर्मा, विद्यावती, संगीता अहलावत, शमशेर कालिया, सुरेश द्राविड़, कर्मचंद केसर, गुरमीत सिंह, जोगिंद्र सिंह, कृष्ण आर्य, सतपाल पांचाल, राजकुमार कश्यप, जयभगवान चौहान, मस्त राम शास्त्री, वीरेंद्र ढुल व संदीप जालंधरा ने बताया कि सरकार शिक्षकों की मांगों को लंबे समय से टालती आ रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षक मांग करते आ रहे हैं कि स्थानांतरण नीति को तर्कसंगत बनाया जाए। एसीपी के लंबित लाभों को तुरंत देने, कैशलेस मेडिकल सुविधाओं को अभिभावकों के लिए भी बिना आय सीमा के शुरू करने तथा प्रदेश में 30 हजार से अधिक खाली पड़े शिक्षकीय पदों पर नियमित भर्ती, छात्रों की प्रोत्साहन राशि, गैर शैक्षणिक कार्यों की अधिकता पर रोक लगाने, टेट बारे पुनर्विचार याचिका डालने, मुख्याध्यापक पद पर पदोन्नति जैसी मांगों को पूरा करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर प्रदेशभर के शिक्षक आने वाले 8 नवंबर को पानीपत में शिक्षा मंत्री के कैंप कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि प्रदेश में सार्वजनिक शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। प्राथमिक अध्यापकों का वेतनमान 39900 से प्रारंभ करने की भी मांग रखी गई। इसके अलावा अस्थाई भर्ती पर रोक, बैकलॉग पूरा करने, हरियाणा के अध्यापकों के लिए पृथक वेतन आयोग का गठन एवं उसके लागू होने तक 5000 मासिक अंतरिम सहायता दिए जाने, पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग भी की गई।

