शिक्षक से म्यूचुअल फंड के नाम पर साढ़े 9 लाख की ठगी
भिवानी, 13 जुलाई (हप्र) जालसाजों से एक प्राइवेट स्कूल टीचर से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विकास नगर निवासी चरण सिंह ने...
Advertisement
भिवानी, 13 जुलाई (हप्र)
जालसाजों से एक प्राइवेट स्कूल टीचर से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ली। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement
विकास नगर निवासी चरण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 5 अप्रैल को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए काॅल व मैसेज आए। व्हाट्सएप कॉल करने वाले ने अपना नाम मोहन खन्ना बातते हुए अमेरिकन म्यूचुअल फंड कंपनी (फेडरेटेड हेमीज ग्लोबल इक्विटी फंड) का सलाहकार बताया। उसके कहने पर म्यूजुअल फंड्स और आईपीओ में निवेश के नाम पर उससे अलग- अलग तारीख को बैंक खातों में 9 लाख 43 हजार रुपये डलवा लिए।
बाद में जब उसने यह रकम वापस मांगी तो उन्होंने देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement