मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध खनन, ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए टास्क फोर्स गठित

चरखी दादरी, 16 जुलाई (हप्र) अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों को नियंत्रित करने के लिए डीसी मनदीप कौर ने टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स में पुलिस, माइनिंग व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।...
चरखी दादरी में मंगलवार को टास्क फोर्स अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीसी मनदीप कौर। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 16 जुलाई (हप्र)

अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों को नियंत्रित करने के लिए डीसी मनदीप कौर ने टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स में पुलिस, माइनिंग व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। डीसी ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया कि कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

डीसी ने मंगलवार को दादरी और भिवानी की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की संयुक्त बैठक की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि आम जनता को सुरक्षित सड़कें और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाना प्रशासन का प्रथम दायित्व है और इसके लिए ओवरलोडिंग तथा अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगानी आवश्यक है। इसलिए अधिकारी संयुक्त टीम बना कर फील्ड में उतरें और कार्रवाई करें। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि वे राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए अरावली इलाके की जल्द से जल्द पैमाइश कराएं ताकि अवैध खनन को रोका जा सके।

Advertisement
Show comments