मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तरुण कालरा बने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रधान

हिसार, 22 जनवरी (हप्र) इंडियन डेंटल एसोसिएश्सन हिसार की जनरल बाडी की एक बैठक जिमखाना क्लब में आयोजित की गई। इस बैठक में वर्ष 2024-2025 की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सभी की सहमति से डॉ. तरूण कालरा...
हिसार में सोमवार को जनरल बाडी मीटिंग के दौरान इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिसार के सदस्य। -हप्र
Advertisement

हिसार, 22 जनवरी (हप्र)

इंडियन डेंटल एसोसिएश्सन हिसार की जनरल बाडी की एक बैठक जिमखाना क्लब में आयोजित की गई। इस बैठक में वर्ष 2024-2025 की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सभी की सहमति से डॉ. तरूण कालरा को एसोसिएशन का प्रधान, डॉ. अर्चना व डॉ. आदिति को उप प्रधान, डॉ. दीपक नागपाल प्रेसिडेंट इलेक्ट, डॉ. सचिन मित्तल सचिव, डॉ. निशा सह सचिव व डॉ. दीप्ति को कोषाध्यक्ष तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं।

Advertisement

डॉ. तरूण कालरा की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने फैसला किया है कि इस साल आईडीए एसोसिएशन दंत रोगों की रोकथाम व इस बारे जागरुकता पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। डॉ. तरुण कालरा ने बताया कि अगले साल के लिए ओरल कैंसर डिटेक्शन कैंप, चैकअप कैंप, तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा साइंटिफिक, स्पोर्टस व कल्चरल कार्यक्रमों का भी बढ़-चढ़कर आयोजन किया जाएगा।

Advertisement
Show comments