मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को समर्थन का आश्वासन

मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र
Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार तंजानिया में अपने उद्योगों का विस्तार करने के इच्छुक हरियाणा के निवेशकों को पूर्ण समर्थन एवं सहयोग प्रदान करेगी। राज्य सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सहायता प्रदान करने तथा राज्य के ‘ट्रांसफोर्मिंग हरियाणा थ्रू गो ग्लोबल अप्ररोच‘ के दृष्टिकोण से एक अलग विदेश सहयोग विभाग का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यहां, तंजानिया में हाल ही में आयोजित 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेकर आए हरियाणा के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। नायब सिंह सैनी ने उद्योगपतियों से तंजानिया में अपने उद्योग स्थापित करने के अवसर तलाशने का आग्रह किया तथा उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके रूचि वाले क्षेत्रों में संबंधित विभागों के माध्यम से सहायता प्रदान करके उनके प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisement

गौरतलब है कि हरियाणा से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ उद्योगपति, निर्यातक, व्यापारी और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल थे, 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेने के लिए तंजानिया का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान हरियाणा प्रतिनिधिमंडल और तंजानिया सरकार व कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच आयात-निर्यात, कृषि उपकरण, आईटी कौशल, खनन, चिकित्सा और प्लाईवुड जैसे क्षेत्रों में अवसरों का पता लगाने के लिए विस्तृत चर्चा हुई।

हरियाणा विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा पैवेलियन भी स्थापित किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार की प्रगतिशील नीतियों और कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया तथा राज्य को निवेश के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में प्रदर्शित किया गया।

इस दौरान दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए, पहला लुवास और सोकोइन कृषि विश्वविद्यालय, तंजानिया के बीच तथा दूसरा हारट्रोन और सूचना, युवा, संस्कृति और खेल मंत्रालय, जंजीबार के बीच हुआ। इसके अतिरिक्त, हरियाणा के दो निवेशकों ग्रीन इम्पेक्स लिमिटेड (प्लाईवुड) और जय दादा दोहला ग्रुप कंपनी लिमिटेड (खनन क्षेत्र) ने तंजानिया में अपनी कंपनियों का पंजीकरण कराया। प्रतिनिधिमंडल ने 13 बैठकें और 4 क्षेत्रीय दौरे भी किए।

 

उद्योगपतियों, निर्यातकों और व्यापारियों ने पूरे दौरे के दौरान हरियाणा सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने तंजानिया दौरे के अपने अनुभव भी साझा किए तथा कृषि, घरेलू उपकरण, शिक्षा, पैकेजिंग, प्लाईवुड तथा अन्य क्षेत्रों में निवेश के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपे।

 

इस दौरान मुख्य सचिव  अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, हरियाणा विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार, हारट्रोन के एम.डी. श्री जे.गणेशन, एचआईआईडीसी के एम.डी.  यश गर्ग, हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण के प्रशासक विनय प्रताप सिंह, हरियाणा विदेश सहयोग विभाग की निदेशक  आमना तसनीम सहित तंजानिया में गए प्रतिनिधित्व मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।

 

 

 

Advertisement