मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल ही सच्ची समाज सेवा है : बाजीगर

जिला रेडक्रॉस सोसायटी, सांसद नवीन जिंदल फाउंडेशन तथा एल्मिको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बीडीपीओ कार्यालय चीका के हॉल में वरिष्ठ नागरिकों के सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर...
चीका में एक पात्र बुजुर्ग को सम्मानित करते पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर। -निस
Advertisement

जिला रेडक्रॉस सोसायटी, सांसद नवीन जिंदल फाउंडेशन तथा एल्मिको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बीडीपीओ कार्यालय चीका के हॉल में वरिष्ठ नागरिकों के सहायतार्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने किया। शिविर में पहुंचे बुजुर्ग नागरिकों को चलने, सुनने और देखने में मदद करने वाले विभिन्न सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान किए गए। पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि सरकार की नीतियां तभी सफल होती हैं जब उनका लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि कोई भी पात्र इससे वंचित न रहे। बाजीगर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक योजना राष्ट्रीय वयोश्री योजना है, जिसके माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को नि:शुल्क सहायक उपकरण दिए जा रहे हैं ताकि वे आत्मनिर्भर जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्होंने अपने परिश्रम से समाज और राष्ट्र की नींव मजबूत की है। बाजीगर ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल के मार्गदर्शन में जिला कैथल में पांच दिवसीय वरिष्ठ नागरिक सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जगतार माजरी, मार्केट कमेटी चेयरमैन जगमाल राणा, वाइस चेयरमैन मांगे राम जिंदल, मंडल अध्यक्ष संजीव मित्तल, निर्भय औलख, रामदिया नंबरदार, अमन भंगू, पाला दूसेरपुर भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments